इंदौर जिले में स्थित फटाका निर्माण एवं भण्डारण इकाईयों की जाँच हेतु कलेक्टर ने किये दल गठित


इंदौर । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर इंदौर जिले में स्थित स्थाई /अस्थाई फटाका निर्माण एवं भण्डारण इकाईयों की विस्फोटक नियम 2008 में निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप संचालन संबंधी जाँच एवं निरीक्षण हेतु दलों का गठन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में संबंधित एसडीएम एवं एसडीओपी तथा नगरीय क्षेत्र में संबंधित एसडीएम एवं सहायक पुलिस आयुक्त फटाका निर्माण एवं भण्डारण इकाईयों का निरीक्षण कर जाँच करेंगे।
शहरी क्षेत्र में जूनी इंदौर के लिए एसडीएम घनश्याम धनगर और सहायक पुलिस आयुक्त देवेन्दसिंह धुर्वे, कनाड़िया क्षेत्र के लिये एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी और सहायक पुलिस आयुक्त जयंत राठौर, भिचौली हप्सी के लिये एसडीएम कल्याणी पाण्डे और सहायक पुलिस आयुक्त आशीष पटेल, मल्हारगंज के लिये एसडीएम ओमनारायण बडकुल और सहायक पुलिस आयुक्त आलोक शर्मा तथा राऊ के लिये एसडीएम श्री राकेश परमार और सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती रूबीना मिजवानी को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में खुड़ैल के लिए एसडीएम अजित कुमार श्रीवास्तव और एसडीओपी उमाकांत चौधरी, देपालपुर के लिए एसडीएम रवि वर्मा और एसडीओपी राहुल खरे, हातोद के लिए एसडीएम अजय भूषण शुक्ला और एसडीओपी राहुल खरे, सांवेर के लिए एसडीएम गोपाल सिंह वर्मा और एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया और डॉ अम्बेडकर नगर महू के लिये एसडीएम विनोद राठौर और एसडीओपी दिलीप कुमार को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त दल अपने-अपने क्षेत्र में स्थित फटाका निर्माण एवं भण्डारण इकाईयों का विस्फोटक नियम 2008 में निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप जांच कर आवश्यक कार्यवाही करेंगे और प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।