मार्च के 12 दिन में 3000 का उछाल, 66000 के पार हुआ सोना

गोल्ड मे निवेशकों को बंपर फायदा

इंदौर। सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब तक के सबसे उच्चतम स्कोर पर पहुंच गया है कल सोने की कीमत जहां प्रति 10 ग्राम 65,400 थी वही आज यह 66, 000 पर पहुंच चुकी है। सोने के यह अब तक के सबसे उच्चतम भाव है।
सोने में निवेश करने वालों की पिछले कुछ दिनों में ही बल्ले- बल्ले हो गई है। 15 दिन पहले सोना खरीदने वाले को 10 ग्राम पर 4000 रुपए का फायदा हुआ है तो 2 दिन में ही सोना 1000 रूपए का लाभ दिया गया, जबकि 1 मार्च से 12 मार्च तक 3200 की बढ़ोतरी दर्ज़ की गई। अर्थात मात्र 10 दिनो में 5 प्रतिशत का लाभ। सोना अब तक के सबसे उच्चतम स्कोर पर है और यह आज भाव खुलने के साथ 66,000 रुपए से अधिक हो गया है। शादी विवाह सीजन के चलते अभी कीमतें और बढ़ाने की संभावना है।

जनवरी, फरवरी में रहा नियंत्रण
इस साल 1 जनवरी को 63300 रुपए से अधिक बिकने वाला सोना पूरे महा उतार-चढ़ाव के साथ 31 जनवरी को 62,685 रुपए बिका। जबकि फरवरी में 1 फरवरी को 62,300 का सोना 29 फरवरी तक उतार-चढ़ाव के साथ 62000 प्रति 10 ग्राम पर ही रहा। वही 1 मार्च को 62,820 प्रति 10 ग्राम था, जिसका 12 मार्च को खुलते बाजार मे भाव 66023 पर पहुंच गया।