4% महंगाई भत्ता बढ़ा, हज़ारो बिजली कार्मिक लाभान्वित होंगे

इंदौर। महंगाई भत्ता बढ़ने से शासकीय कर्मचारियों को प्रतिमाह वेतन में 1000 से 8000 की तक की बढ़ोतरी हुई है। भत्ता बढ़ने से बिज़ली कंपनी के 7000 से अधिक आधिकारी- कर्मचारी लाभान्वित हुए हैं तो इन्दौर के सभी विभागो में 15,000 से अधिक लाभान्वित होंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले भोपाल और दिल्ली की सरकार द्वारा की गई कई घोषणाओं के साथ मप्र शासन ने 3 दिन पहले शुक्रवार को राज्य शासन के अधीन कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए चार प्रतिशत महंगाई भत्ते की मंजूरी दे दी है। इसी आदेश के फलस्वरूप सभी विभागों के कर्मचारियों के लिए चार प्रतिशत महंगाई भत्ता की बढ़ोतरी वेतन में कर दी गई है। अधिकारियों के माने तो इस संबंध में ट्रेजरी को भी आदेश जारी कर दिए गए हैं। महंगाई भत्ता बढ़ाने के आदेश से राज्य शासन के सभी कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इंदौर में सरकार के इस निर्णय से 15000 से अधिक परिवार लाभान्वित होंगे।

बिजली कंपनी में 7000 से अधिक को मिलेगा लाभ
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर ने भी चार प्रतिशत महंगाई भत्ते को मंजूरी दे दी है। प्रबंध निदेशक अमिंत तोमर के अनुमोदन उपरांत इसके आदेश जारी किए गए है। इन्हें एक हजार से लेकर आठ हजार रूपए प्रतिमाह पहले की तुलना में ज्यादा वेतन प्राप्त होगा।बिजली कंपनी के अलावा जिला प्रशासन, नगर निगम, जनपद व जिला पंचायत, शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य सरकारी विभागों के अधिकारी कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा।