लोस चुनाव: व्यय लेखा दलों का प्रशिक्षण 14 मार्च को

ज़िला निर्वाचन आधिकारी ने किया दलों का गठन


इंदौर। निर्वाचन 2024 स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने तथा व्यय लेखा संबंधी कार्यों के सुचारू सम्पादन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह द्वारा व्यय लेखा अधिकारी, सहायक व्यय प्रेक्षक, निर्वाचन व्यय लेखा दल, एसएटी, एफएसटी, वीएसटी और वीवीटी के दलों गठन किया गया है। उक्त दलों का प्रशिक्षण 14 मार्च को दोपहर 2.30 बजे से लता मंगेशकर सभागृह राजेन्द्र नगर इन्दौर के में रखा गया है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त व्यय लेखा प्रभारियों, समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक एवं एसएटी, एफएसटी, वीएसटी और वीवीटी को अपने दल सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।