मेडिटेशन से स्वस्थ्य हो रहे हैं मरीज

इंदौर। शहर में एक मेडिटेशन सेंटर द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों का उपचार किया जा रहा है और वैज्ञानिक पद्धति से मेडिटेशन करवा कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। इस मैडिटेशन से अब तक कई मरीज लाभान्वित हो चुके हैं और कई इसका लाभ ले रहे हैं। रॉबर्ट नर्सिंग होम के पास महावीर डायलिसिस सेंटर में अर्हम पुरुषाकार मेडिटेशन सेंटर द्वारा प्रतिदिन मेडिटेशन करवाया जा रहा है। जिसमें भय एवं तनाव से मुक्ति, निर्णय क्षमता, याददाश्त एवं एकाग्रता में वृद्धि, शारीरिक एवं भावनात्मक संतुलन, अनिंद्रा से मुक्ति के साथ ही ब्लड प्रेशर, शुगर नियंत्रण और रिश्तो में खुशहाली जैसी समस्या का निदान किया जा रहा है। जानकारी देते हुए प्रवीणा जैन ने बताया कि अर्हम पुरुषाकार ध्यान के माध्यम से तन, मन, शरीर, चैतन्य रिश्तो, नियोजन आदि को स्वस्थ एवं समृद्ध किया जा सकता है। यह ध्यान पद्धति और अर्हम विज्जा प्रणेता परम पूज्य गुरुदेव प्रवीण ऋषि महाराज द्वारा प्रदान की गई है। उन्हीं की प्रेरणा से यह सेंटर चल रहा है। यह ध्यान पद्धति कलर थेरैपी एवं मंत्र थेरैपी युक्त वैज्ञानिक ध्यान पद्धति है। यह मेडिटेशन सेंटर रॉबर्ट नर्सिंग होम के पास में महावीर डायलिसिस केंद्र की दूसरी मंजिल पर स्थित है। तथा नीचे डायलिसिस मरीज रोजाना पाँच कलर का ध्यान कर रहे हैं जिससे उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। अब तक अनेकों मरीज इस ध्यान पद्धति से लाभान्वित हो चुके हैं और हो रहें है, ध्यान यहाँ निरंतर जारी है।