मुंबई में होगी झेडआरयूसीसी की बैठक, इंदौर के मुद्दे रखेंगे

इंदौर। क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पश्चिम रेलवे मुंबई के वरिष्ठ सदस्य जगमोहन वर्मा ने बताया कि आज में 16 फरवरी 2024 को मुंबई में आयोजित झेडआरयूसीसी की 35वीं बैठक में निम्न मुद्दे निराकरण के लिए रखेंगे–इंदौर से सुबह दो ट्रेने जोधपुर के लिए चलती है किसी एक ट्रेन को शाम/ रात को जोधपुर के लिए चलाया जाये, मात्र 90 मिनट के अंतराल में यह ट्रेन इंदौर से चल रही है । इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस ट्रेनों को सप्ताह भर किसी एक प्लेटफार्म से चलाया जावे। इंदौर से पटना, इंदौर से हावड़ा,इंदौर से पुरी,इंदौर-गुवाहाटी, इंदौर -दिल्ली सराय, इंदौर-नागपुर ट्रेनों को प्रतिदिन चलाया जाये। भोपाल- प्रतापगढ़ एक्सप्रेस को एवं भोपाल- लखनऊ एक्सप्रेस को डॉ अंबेडकर नगर महू से चलने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन को ऊंचाहार तक बढ़ाया जाये।इंदौर-वेरावल एक्सप्रेस को सोमनाथ तक,इंदौर-गांधीधाम एक्सप्रेस को भुज तक एवं इंदौर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेनों को मैसूर तक बढ़ाया जाये। इंदौर से चित्तौड़गढ़ रेल मार्ग पर मेमो ट्रेन चलाई जाए। इंदौर- पटना राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बक्सर एवं आरा स्टेशन पर किया जावे।