पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी का 21 हज़ार 161 करोड़ का बजट पारित

ऑन लाइन सेवाओं, त्वरित नए कनेक्शन और सौर ऊर्जा पर ज्यादा ध्यान दे – ऊर्जा सचिव

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रदेश के ऊर्जा सचिव और कंपनी के चेयरमैन रघुराज एमआर व अन्य सदस्य वर्चुअल भी शामिल हुए। इस बैठक में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 वार्षिक बजट रखा गया। ऊर्जा सचिव व अन्य सदस्यों ने बजट को अनुमोदित किया।
इस अवसर पर रघुराज एमआर ने कहा कि ऑन लाइन सेवाओं पर कंपनी के अधिकारी- कर्मचारी गंभीरता रखे इससे कार्य जल्दी होगा, मानिटरिंग भी आसान होगी, उपभोक्ता संतुष्टि में बढ़ोत्तरी होगी। तीन दिन में नए कनेक्शन दिए जाए। घर, खेत, उद्योग, दुकान इत्यादि पर सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन दिया जाए। इससे न केवल बिल में कमी आएगी, बल्कि प्रदूषण घटेगा, पर्यावरण सुधार होगा। उन्हेंने आईआईएम इंदौर के साथ माइक्रो एरिगेशन में पूरा सहयोग करने के लिए भी कहा। ऊर्जा सचिव ने कार्मिको की सेहत के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाने, जांच के उपरांत यदि कर्मचारी को कोई परेशानी आती है, तो उसके उपचार व स्वास्थ्य की देखभाल में हर संभव मदद के लिए निर्देशित भी किया। इस मौके पर जारी वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान पश्चिम क्षेत्र कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन सुधरने की जानकारी भी प्रस्तुत की गई। कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ज्यादा लॉस वाले फीडरों पर लॉस घटाने के लिए किए जा रहे प्रयास, आरडीएसएस के तहत हो रहे कार्यों, ग्रामीण क्षेत्र में मीटरीकरण की योजना, स्मार्ट मीटरीकरण और संभागायुक्त माल सिंह को कंपनी का नया नामांकित निदेशक नियुक्त करने आदि की जानकारी प्रस्तुत की।