आरडीएसएस: फरवरी अंत तक 5 और नए ग्रिडों से बिजली सप्लाई शुरु होगी

कंपनी क्षेत्र में 33/11 केवी के 5 एमवीए क्षमता के 15 ग्रिड तैयार हो चुके

इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने रिवेम्प्ड डिस्ट्रिब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि पिछले कुछ माह में कंपनी क्षेत्र में 33/11 केवी के 5 एमवीए क्षमता के 15 ग्रिड तैयार हो चुके है। इनसे गुणवत्तापूर्वक बिजली प्रदाय भी होना प्रारंभ हो गया है। योजना के तहत देश का पहला ग्रिड भी इंदौर के अरविंदो अस्पताल के पास इमलीखेड़ा में पश्चिम क्षेत्र कंपनी ने ही तैयार किया था । श्री तोमर ने बताया कि फरवरी अंत तक कंपनी क्षेत्र में 5 और ग्रिड से बिजली प्रदाय प्रारंभ करने की पूरी तैयारी की गई है, इसमें इंदौर शहर के बिलावली क्षेत्र का 33/11 केवी का ग्रिड भी शामिल है। आरडीएसएस के तहत विशेष रूप से उज्जैन, रतलाम, आगर जिले में आरडीएसएस के कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए अभियंताओं को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता एससी वर्मा, अधीक्षण अभियंता एसएस तोमर, कार्यपालन अभियंता केतन रायपुरिया, वाईके चौधरी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।