अपराधिक रिकार्ड वालो को नो इंट्री

अपराधिक रिकॉर्ड वाले नेताओं को पार्टी में शामिल नहीं करेगी भाजपा

केंद्रीय नेतृत्व में जारी किया फरमान, कमेटी भी बनाई

पिछ्ले कुछ वर्षो से भाजपा में स्थानीय स्तर से लेकर भोपाल और दिल्ली तक दूसरी पार्टी के नेताओं के शामिल होने का रेला लगा हुआ है। भाजपा की केंद्र में सरकार है और मध्यप्रदेश में भी। जिसके चलते मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में दूसरे दलों के लोग भाजपा में शामिल हुए हैं और क्या सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन अब पार्टी इस मामले में सतर्कता बरतने जा रही है। अब कांग्रेस, बीएसपी या अन्य किसी राजनीतिक पार्टी का नेता यदि बीजेपी में शामिल होना चाहता तो पार्टी पहले उसकी सर्च रिपोर्ट बनाएगी। यानी उसका पूरा बैक ग्राउंड तलाशा जाएगा। खास तौर पर उसका अपराधिक पृष्ठभूमि (Crime Record) देखा जाएगा। यदि सब कुछ ठीक है तभी पार्टी में एंट्री मिलेगा। यदि पैरामीटर पर ओके नहीं लिखा गया तो उसे पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। इस पूरे काम के लिए बीजेपी ने न्यू ज्वाइनिंग कमेटी बनाई है। यह कमेटी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों पर बनाई गई है। इस कमेटी का संयोजक पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बनाया गया है। हालांकि यह गाइडलाइन अभी दूसरी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों के लिए है, भाजपा नेताओं को लेकर अभी इस संबंध में कोई नई गाइडलाइन नहीं है।