186 करोड रुपये लागत से विकसित होने वाले रेडिमेड क्षेत्र के प्लग एडं प्ले पार्क का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी ने इंदौर को दी बड़ी सौगातें

31 करोड रुपये की लागत के अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का लोकार्पण

इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘विकसित भारत विकसित मध्यप्रदेश’ कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश में 16,961 करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। इनमें सिंचाई, बिजली, सड़क, रेल, जल आपूर्ति, कोयला, उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश में साइबर तहसील परियोजना का भी शुभारंभ किया। लाल परेड ग्राउंड भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुये। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने इंदौर को बड़ी सौगातें दी है। इस अवसर पर इंदौर जिले में सभी 9 विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये गए। इंदौर के बडी संख्या में नागरिक विकास कार्यों के लोकार्पण/शिलान्यास के साक्षी बने।
प्रधानमंत्री ने इंदौर में 186 करोड रुपये लागत से विकसित होने वाले रेडिमेड क्षेत्र के प्लग एडं प्ले पार्क का शिलान्यास किया। राजेन्द्र नगर में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा 31 करोड रुपये की लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लता मंगेशकर ऑडिटोरियम का लोकार्पण भी किया गया। यहां मंगेशकर प्रतिमा का भी अनावरण हुआ। जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किये गए।